India vs New Zealand, 3rd T20I : Shivam Dube departs on 3, Hamish Bennett strikes | Oneindia Hindi

2020-01-29 20

Rohit Sharma has to depart for 65 and Bennett has his revenge on the India opener. Rohit played the shot early and skied it to Southee at long-on. Just in a space of three deliveries, Shivam Dube perished after scoring 7-ball 3. Dube's promotion doesn't work for India. New Zealand pulled it back with three quick wickets. India scored a total 180 and gave host target of 181 runs.

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शिवम दुबे का बल्ला तीसरे मैच में नहीं चला. महज 3 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. तेज गेंदबाज हामिश बेनेट की एक छोटी गेंद को कवर्स के ऊपर से शिवम दुबे मारना चाहते थे. लेकिन, प्लेसमेंट गलत होने की वजह से गेंद सीधे थर्डमैन की तरफ चली गयी. वहां पर ईश सोढ़ी मौजूद थे. सोढ़ी ने आसानी से कैच लपक लिया. इस तरह शिवम दुबे 7 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, इस युवा ऑलराउंडर के पास बड़ी पारी खेलने का सुनहरा मौका था. लेकिन, फेल हो गए. वैसे भी कोहली ने दुबे को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था. ताकि वो कुछ बड़े हिट्स और बड़ी पारी खेल सके. लेकिन, ऐसा हो नहीं सका.

#INDvsNZ #TeamIndia #ShivamDube